in

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के अनमोल विचार – Netaji Subhas Chandra Bose Quotes lines in hindi

तुम मुझे खून दो नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के अनमोल विचार - Netaji Subhas Chandra Bose Quotes lines in h

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के अनमोल विचार – Netaji Subhas Chandra Bose Quotes lines in hindi

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जो नेता जी के नाम से भी जाने जाते हैं, भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिये, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फौज का गठन किया था।

उनके द्वारा दिया गया जय हिन्द का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा, बन गया है। “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा” का नारा भी उनका था जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया।

आज हम नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी के अनमोल विचार जान लेंगे। हमें उम्मीद है की, आप ये विचार जरूर पढ़ लेंगे और अपने जीवन में इस विचारों को बढ़ावा देंगे। Best Quotes of Subhas Chandra Bose

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के अनमोल विचार – Netaji Subhas Chandra Bose Quotes lines in hindi

Netaji Subhas Chandra Bose Quote (1)
तुम मुझे खून दो और
मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा।
– नेताजी सुभाष चन्द्र बोस

Netaji Subhas Chandra Bose Quote (2)
जब हम खड़े हों,
तब आज़ाद हिन्द फौज को
एक ग्रेनाइट की दीवार के समान होना होगा;
जब हम आगे बढ़ें,
तब आज़ाद हिन्द फौज को
एक स्ट्रीमरोलर के समान होना होगा।
– नेताजी सुभाष चन्द्र बोस

Netaji Subhas Chandra Bose Quote (3)
जय हिन्द।
– नेताजी सुभाष चन्द्र बोस

Netaji Subhas Chandra Bose Quote (4)
दिल्ली चलो।
– नेताजी सुभाष चन्द्र बोस

Netaji Subhas Chandra Bose Quote (5)
याद रखिये सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और
गलत के साथ समजोता कारना हैं ।
– नेताजी सुभाष चन्द्र बोस

Netaji Subhas Chandra Bose Quote (6)
एक सच्चे सैनिक को सैन्य और आध्यात्मिक
दोनों ही प्रशिक्षण की ज़रुरत होती है।
– नेताजी सुभाष चन्द्र बोस

Netaji Subhas Chandra Bose Quote (7)
इतिहास में कभी भी
विचार-विमर्श से कोई ठोस
परवर्तन नहीं हासिल किया गया हैं ।
– नेताजी सुभाष चन्द्र बोस

Netaji Subhas Chandra Bose Quote (8)
राष्ट्रवाद मानव जाती के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के अनमोल विचार - Netaji Subhas Chandra Bose Quotes li
राष्ट्रवाद मानव जाती के
उच्चतम आदर्शो सत्यम, शिवम्, सुन्दरम् से प्रेरित हैं।
– नेताजी सुभाष चन्द्र बोस

Netaji Subhas Chandra Bose Quote (9)
मेरे मन में कोई संदेह नहीं है
कि हमारे देश की प्रमुख समस्याएं
गरीबी,अशिक्षा, बीमारी, कुशल उत्पादन एवं वितरण
सिर्फ समाजवादी तरीके से ही की जा सकती है।
– नेताजी सुभाष चन्द्र बोस

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के अनमोल विचार – Netaji Subhas Chandra Bose Quotes lines in hindi

Netaji Subhas Chandra Bose Quote (10)
किसी एक विचार के लिए
यदि कोई मारता है तो
वह विचार उसके मरने के बाद भी
हजारों लोगों में जीवित रहती है।
– नेताजी सुभाष चन्द्र बोस

Netaji Subhas Chandra Bose Quote (11)
आज हमारे अन्दर बस एक ही इच्छा होनी चाहिए,
मरने की इच्छा ताकि भारत जी सके!
एक शहीद की मौत मरने की इच्छा ताकि
स्वतंत्रता का मार्ग शहीदों के खून से प्रशस्त हो सके.
– नेताजी सुभाष चन्द्र बोस

Netaji Subhas Chandra Bose Quote (12)
भारत में राष्ट्रवाद ने एक ऐसी शक्ति का संचार किया है
जो लोगों के अन्दर सदियों से निष्क्रिय पड़ी थी.
– नेताजी सुभाष चन्द्र बोस

Netaji Subhas Chandra Bose Quote (13)
ये हमारा कर्तव्य है कि
हम अपनी स्वतंत्रता का मोल
अपने खून से चुकाएं.
हमें अपने बलिदान और परिश्रम से जो आज़ादी मिले,
हमारे अन्दर उसकी रक्षा करने की ताकत होनी चाहिए.
– नेताजी सुभाष चन्द्र बोस

Netaji Subhas Chandra Bose Quote (14)
एक सैनिक के रूप में
आपको हमेशा तीन आदर्शों को संजोना और उन पर जीना होगा :
सच्चाई, कर्तव्य और बलिदान.
जो सिपाही हमेशा अपने देश के प्रति वफादार रहता है,
जो हमेशा अपना जीवन बलिदान करने को तैयार रहता है,
वो अजेय है. अगर तुम भी अजेय बनना चाहते हो तो
इन तीन आदर्शों को अपने ह्रदय में समाहित कर लो.
– नेताजी सुभाष चन्द्र बोस


If you like these images please share on your Facebook Whatsapp Twitter to inspire other people.


और ज्यादा सर्वश्रेष्ठ हिंदी सुविचार पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे.👇👇👇

अल्बर्ट आइंस्टीन के सर्वश्रेष्ठ विचार

सफल लोगों के अच्छे विचार


कृपया: – हिंदी सुविचार को अपने दोस्तों को व्हाट्सएप / फेसबुक पर शेयर करना ना भूलें …

Premchand Quotes lines in hindi - मुंशी प्रेमचंद सर्वश्रेष्ठ विचार

Premchand Quotes lines in hindi – मुंशी प्रेमचंद सर्वश्रेष्ठ विचार

यदि हम स्वतंत्र डॉ ए पी जे अब्दुल कलामजी के अनमोल विचार - Dr APJ abdul kalam quotes thought

ए पी जे अब्दुल कलामजी के अनमोल विचार – Dr APJ abdul kalam quotes thoughts hindi